दाल-बाफले, लड्डू ने 250 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
एमपी के धार स्थित बदनावर में आयोजित एक शादी समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब दाल-बाफले व लड्डू खाने के बाद लोगों को पेट दर्द के साथ उल्टियां शुरु हो गई. फू ड पॉइजनिंग में 250 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ी जिसमें 16 महिलाएं व बच्चे भी शामिल है. इन सभी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया
बताया गया है कि उल्टी व पेट दर्द से पीडि़त लोगों को एक साथ अस्पताल पहुंचाए जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ गई. डाक्टरों ने पीडि़तों को जहां पर जगह मिली वहीं लिटाकर उपचार शुरु कर दिया. कोई फर्श पर लेटा रहा तो कोई गैलरी के पास बैठ गया. यहां तक कि खुले पेड़ के नीचे भी बैठकर उपचार कराया गया है. उपचार के दौरान 17 लोगों की हालत को देखते हुए बड़ नगर के अस्पताल रेफर किया गया है. खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे,