July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एक ही बधाई में ही सीएम की होड़ खत्म, डीके शिवकुमार ने दी सिद्धारमैया को शुभकामनाएं  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

र्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए के टकराव में नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों में से एक राज्य के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अचानक अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया. शिवकुमारा के पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बुलावे के बाद सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद थी, मगर उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर दिल्ली का दौरा रद्द कर दिया. NDTV की एक खबर के मुताबिक उन्होंने एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि सोनिया गांधी ने मुझसे कहा कि ‘मुझे आप पर भरोसा है कि आप कर्नाटक का उद्धार करेंगे.’

यह पूछे जाने पर कि अगर उनके इस कदम को विद्रोह के रूप में देखा जाता है, तो शिवकुमार ने कहा कि ‘मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा, यह मेरा तरीका नहीं है. कुछ भी मत समझो. मेरे पास अपना दिमाग है. मैं बच्चा नहीं हूं. मैं एक जाल में नहीं गिरूंगा.’ सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में हैं. उनके पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं से मिलने की उम्मीद थी. मगर पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वो बैठक नहीं हुई. पार्टी के विधायकों के मूड को भांपने के लिए कांग्रेस ने जिन नेताओं को भेजा था, उनकी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद केंद्रीय नेताओं ने सीएम पद के दोनों दावेदारों को दिल्ली बुलाया था.

इससे पहले सोमवार को शिवकुमार ने दावा किया था कि उनके पास ‘नंबर’ है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘कल 135 विधायकों ने अपनी राय दी है और एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया है, कुछ ने अपनी निजी राय दी है. मेरी शक्ति 135 विधायक हैं. मेरे नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं.’

Related Posts