July 6, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इतिहास बदलकर रख देगा अगले 5 साल की गर्मी, डब्लूएमओ ने चेताया 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
गले पांच वर्षों 2023-27 में वैश्विक तापमान में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि होने की संभावना है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की बुधवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसी 98% संभावना है कि अगले पांच वर्षों में कम से कम कोई एक साल, 2016 में स्थापित तापमान का रिकॉर्ड तोड़ेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी को समाहित करने वाली ग्रीनहाउस गैसों और प्राकृतिक अल नीनो (पूर्वी प्रशांत महासागर में पानी का असामान्य रूप से गर्म होना) मौसम स्थिति के कारण अगले पांच वर्षों में तापमान वृद्धि दर्ज की जाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘आने वाले महीनों में एक गर्म अल नीनो विकसित होने की संभावाना है, जो मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन के साथ मिलकर वैश्विक तापमान को अनजानी स्थिति में धकेल देगा.’ आमतौर पर, अल नीनो विकसित होने के एक वर्ष बाद वैश्विक तापमान बढ़ाता है. यानि, इस मामले में 2024 में ऐसा होगा.

WMO के महासचिव प्रोफ़ेसर पेटेरी तालस ने कहा, ‘स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, जल प्रबन्धन और पर्यावरण पर इसके दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे. हमें तैयार रहने की ज़रूरत है.’

Related Posts