तैयार हो जाइये एयरटेल के झटके खाने को, अधिक डेटा इस्तेमाल के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
कोलकाता टाइम्स :
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डेटा प्लान की दरों को लेकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. क्योंकि इसका सीधा बोझ ग्राहकों की जेब पड़ेगा. अब एयरटेल ग्राहकों को डेटा इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने के लिए अधिक भुगतान करना होगा. हालांकि, भारत में प्रति जीबी के आधार पर डेटा पैक की दरें दुनिया में सबसे कम होने के कारण वैल्यूएशन निर्धारण एक चुनौती बना हुआ है.
भारती एयरटेल कंपनी के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल का कहना है कि भारती एयरटेल को 5G सर्विस के रोलआउट के साथ ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन वैल्यूएशन निर्धारण एक चुनौती का विषय बना हुआ है. ग्राहकों को अधिक डेटा इस्तेमाल के लिए ज्यादा भुगतान करना चाहिए, उन्होंने भारतीय दूरसंचार इंडस्ट्री वैल्यूएशन निर्धारण स्ट्रक्चर में खामियों को उजागर किया है. एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में साल दर साल लगभग 50 प्रतिशत की छलांग लगाई है, पिछले साल अक्टूबर में 5जी सेवा शुरू की थी. कंपनी ने Q4FY23 में 3,006 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,008 करोड़ रुपए था.