ड्रग माफियाओं ने रेसिंग में 11 कार रेसर्स को उतारा मौत के घाट
कोलकाता टाइम्स :
डेली मेल के मुताबिक, रेसिंग के दौरान जब ये लोग एनसेनाडा शहर के सैन विसेंट इलाके में गैस स्टेशन पर रुके, तभी बड़ी गाडिय़ों से कुछ लोग बंदूकें लेकर निकले और फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले के बाद स्टेट पुलिस, मरीन, फॉयर ब्रिगेड और मैक्सिकन रेड क्रॉस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसेनाडा में यह गोलीबारी दो ड्रग माफियाओं ग्रुप- अरेलेनो फेलिक्स कार्टेल और सिनालोआ कार्टेल की आपसी रंजिश के चलते हुई. बाजा कैलिफोर्निया क्राइम का गढ़ माना जाता है. यह शहर अमेरिका-मैक्सिको के बॉर्डर के ठीक नीचे आता है. अमेरिका में ड्रग मानव तस्करी करने के सभी रास्ते यही से होकर गुजरते हैं. इसलिए इस इलाके पर कब्जा करने के लिए ड्रग माफियाओं के बीच अक्सर गैंगवॉर होता रहता है.