गर्भवती महिला और नवजात सहित 500 शरणार्थियों का बीच समुद्र में हुआ ऐसा हाल कि सरकार की छूटे पसीने
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मेडिटेरेनियन सी यानी भूमध्य सागर में 500 शरणार्थियों से भरी एक नाव लापता हो गई है. इस नाव में एक नवजात और एक गर्भवती महिला भी मौजूद है. माइग्रेंट्स की नावों पर नजर रखने वाली संस्था अलार्म फोन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. संस्था के मुताबिक शरणार्थियों से उनकी नाव का आखिरी बार संपर्क बुधवार सुबह हुआ था.उस समय नाव लिबिया के बेंगाजी पोर्ट से 320 और इटली से 400 किलोमीटर की दूरी पर थी. उसका इंजन ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. वहीं, इटली के इमरजेंसी एनजीओ ने बताया कि उनकी लाइफ सपोर्ट शिप शरणार्थियों की नाव को 24 घंटे से ढूंढ रही है. हालांकि, उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के कोस्टगार्ड ने कल यानी गुरुवार को ही दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर 1094 शरणार्थियों की जान बचाई है. ये लोग भी समुद्र में भटक गए थे. दरअसल, हिंसा वाली जगहों से शरणार्थियों का अपने देश छोड़कर यूरोप आना लगातार जारी है. अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक इन्हें वापस नहीं भेजा जा सकता है. इटली में नावों के जरिए अब तक 47 हजार शरणार्थी आ चुके हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 18 हजार ज्यादा है.