September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पानी की चाहत बनी आखरी सांस, 4 की मौत, तालिबान बोला- हम 24 घंटे में ईरान को जीत सकते हैं

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

फगानिस्तान और ईरान की सेनाएं रविवार को बॉर्डर पर भिड़ गईं. दोनों देशों के बीच इस्लामिक रिपब्लिक बॉर्डर पर भारी गोलीबारी हुई. ये लड़ाई ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर हुई. इसमें तालिबान के एक लड़ाके और ईरानी आर्मी के 3 सैनिकों की मौत हो गई.

दोनों देशों के बीच हेलमंद नदी के पानी पर अधिकार को लेकर विवाद है. ईरानी मीडिया ने तालिबान को पहले गोलीबारी शुरू करने का जिम्मेदार ठहराया. वहीं तालिबान के मुताबिक, इस जंग की शुरुआत ईरान ने की थी. तालिबान के एक कमांडर हामिद खोरासानी ने कहा- अगर तालिबानी नेताओं ने मंजूरी दी तो हम 24 घंटे के अंदर ईरान पर जीत हासिल कर लेंगे.

तालिबानी कमांडर और पक्तिया प्रांत के अहमदाबाद जिले के पूर्व गवर्नर अब्दुल हामिद खोरासानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा- जिस उत्साह के साथ हम अमेरिकियों के खिलाफ लड़े थे, उससे कहीं ज्यादा जोश के साथ हम ईरान के खिलाफ लड़ेंगे. ईरान को तालिबानी नेताओं के धैर्य का शुक्रगुजार होना चाहिए.

Related Posts