फिर दुनिया के सर पर एलोन मस्क, मई में 29 बिलियन डॉलर का हुआ इजाफा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
एलन मस्क ने फिर से इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. उन्होंने फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हो पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. वास्तव मे टेस्ला के शेयर में एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से उनकी दौलत में एके महीने में 29 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 31 मई को सवा पांच बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और उनकी कुल दौलत 190 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है. भारतीय कारोबारियों की बात करें तो गौतम अडानी चीनी कारोबारी से फिर से पिछड़ गए हैं और अब वो एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे.