इसे सुन किसान खुश हो जायेंगे, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये, मात्र 1 रुपये में होगा फसल बीमा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना लागू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा अन्नदाताओं के खाते में हर वर्ष 6 हजार रुपये भेजे जाएंगे. लिहाजा महाराष्ट्र के किसानों को अब पीएम किसान योजना और नमो शेतकरी योजना से सालभर में कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है. महाराष्ट्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महासम्मान योजना लागू करने का फैसला किया है.