OMG : यहां भी सैंकड़ों छात्राओं को दिया जहर, करीब 80 लड़कियां अस्पताल में
हमानी ने कहा, ‘दोनों प्राथमिक स्कूल एक-दूसरे के नजदीक हैं और एक के बाद एक उन्हें निशाना बनाया गया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया और अब वे सभी ठीक हैं.’ फिलहाल जांच अभी चल रही है, प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि एक व्यक्ति ने नाराजगी जताते हुए कथित तौर पर हमलों को अंजाम देने के लिए तीसरे पक्ष को भुगतान किया.
इससे पहले अफगानिस्तान के पड़ोसी ईरान में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी. पिछले साल नवंबर में यहां पर भी ज्यादातर लड़कियों के स्कूलों में जहर देने की घटनाएं सामने आई थीं.