दर्पण से प्रसन्न करें माता लक्ष्मी को  – Hindi
May 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

दर्पण से प्रसन्न करें माता लक्ष्मी को 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इनका पालन करने से घर में साक्षात लक्ष्मी का आगमन होता है तथा सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

दुकानों और शोरूमों की छत पर दर्पण लगाने की परंपरा आधुनिक युग में है। दुकान और शोरूम के ईशान और मध्य में छत पर दर्पण नहीं लगाना चाहिए। दूसरे भागों में दर्पण लगाने से आय में वृद्धि होती है।

यदि किसी कारण से आपके भवन और व्यवसाय स्थल का ईशान कोण नैऋत्य कोण से ऊंचा है, तो ईशान कोण की ओर फर्श में आधे से एक फुट चौड़ा दर्पण लगाएं तो लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।

बेडरूम में कभी भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। यदि लगाना ही चाहते हैं तो जब भी सोएं, उस पर पर्दा लगा कर सोएं, अन्यथा दाम्पत्य जीवन में कलह होती है।

शयनकक्ष एक गैरेज, स्टोर रूम या रसोई के ऊपर और एक शौचालय के नीचे कभी स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। एक शयनकक्ष में किसी भी खोपड़ी, मृत्यु एवं हिंसक दृश्यों, चाकू, पानी के दृश्य आदि के चित्रों को कभी नहीं लगाना चाहिए।

Related Posts