July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

हट गया बैन, अब ये मुस्लिम देश भेड़ें बेचकर मालामाल! हो ही गया समझो 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान के बाद अब जॉर्डन के बारे में भी ऐसी ही खबर आ रही है. दरअसल सऊदी अरब ने जॉर्डन से भेड़ के आयात पर इस साल की शुरुआत में लगाया गया बैन हटा लिया है. इससे जॉर्डन को बड़ा फायदा होगा. जान लें कि जॉर्डन हर साल लगभग 10 लाख भेड़ें निर्यात करता है. जॉर्डन के कृषि मंत्री खालिद हनीफत ने ऐलान किया है कि सऊदी अरब ने ऑफिशियल तौर पर जॉर्डन के पशु निर्यात पर बैन हटाने का फैसला किया है. कृषि मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, खालिद हनीफत ने कहा कि वो सऊदी की तरफ से प्रतिक्रिया और प्रत्यक्ष मदद को महत्व देते हैं, जिसका लोकल भेड़पालन पर पॉजिटिव असर पड़ता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन ने इस संबंध में अपने देश के भेड़ पालने वालों की मदद के लिए कृषि मंत्रालय की तत्परता पर जोर दिया.

Related Posts