November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

शुभ कार्य में जाने से पहले करेंगे ये उपाय  तो होगा सफल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
फ्ते के सात दिन अपना अलग महत्‍व रखते हैं. यूं तो हर दिन शुभ होता है लेकिन कई बार बहुत जरूर कामों को दिन की शुभता देखते हुए किया जाता है. शास्‍त्रों और ज्‍योतिष के जानकारों के अनुसार माना जाता है कि अगर आप किसी अच्‍छे कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं तो उस दिन के हिसाब से उपाय करने से उस कार्य में जल्‍द सफलता मिलती है.

आइए जानें हफ्ते के सात दिनों के सात उपायों के बारे में…

सोमवार: सोमवार के दिन अगर बहुत जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो मिरर यानि कि शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें.

मंगलवार: हनुमानजी की कृपा पाने के लिए और आज के दिन अपने हर काम को शुभ बनाने के लिए आज के दिन कुछ मीठा खाकर निकलें. हो सके तो बेसन के लड्डू या गुड़ खाकर निकलें.

बुधवार: आज के दिन हरा धनिया का पत्‍ता खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता है.
गुरुवार: काम कैसा भी हो अगर आज के दिन आप घर से निकलने से पहले कुछ दाने सरसों के मुंह में डालकर निकलेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.

शुक्रवार: मां लक्ष्‍मी को सफेद वस्‍तुएं बहुत प्रिय हैं और दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से वह बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं. आज के दिन दही खाकर निकलना चाहिए.

शनिवार: शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए आज के दिन हम न जाने कितने उपाय करते हैं. आज के दिन अगर आप किसी अच्‍छे काम के लिए निकल रहे हैं या फिर आप आज के दिन को अच्‍छा बनाना चाहते हैं तो अदरक या घी खाकर निकलें.

रविवार: रविवार का दिन सिर्फ वैसे तो आराम करने का दिन होता है लेकिन आज के दिन भी कई महत्‍वपूर्ण काम निकल आते हैं. इस दिन को शुभ बनाने के लिए पान का पत्‍ता अपने पास रखकर निकलें.

Related Posts