OMG : फिर से जाग उठा सालों पहले गायब हुआ चर्च
कोलकाता टाइम्स :
मेक्सिकी में 16वीं सदी का एक चर्च अचानक सुर्खियों में आ गया है. यह चर्च पानी में डूब गया था लेकिन अब यह फिर से बाहर निकल आया है. दरअसल इस क्षेत्र में भयंकर सूखा पड़ रहा है. इस चर्च को सैंटियागो टेंपल के रूप में जाना जाता है. आमतौर पर कम जल स्तर की अवधि के दौरान आंशिक रूप से यह दिखाई देता रहा है. हालांकि, उच्च तापमान और बारिश की अनुपस्थिति, जिसने पिछले सप्ताह पूरे मेक्सिको में आठ लोगों की जान ले ली है, ने संरचना को पूरी तरह से उजागर कर दिया है. लोग अब कारों और मोटरसाइकिलें इसके दरवाजे तक लेकर आ रहे हैं.
यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक दोस्त के मोटरसाइकिल पर चर्च देखने आए जोस एडुआर्डो ज़िया ने बताया, ‘यह देखना बहुत सुंदर और प्रभावशाली है कि इतने सालों के बाद भी छोटा चर्च अभी भी मौजूद है.’