November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मोदी की अमेरिकी सफर लाई इनके लिए H-1B वीजा रिन्यू  से जुड़ी खास खुशखबरी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के प्रवासी भारतीयों की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित संबोधन अंतरराष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन द्वारा भारत का राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ. अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद जब पीएम मोदी अपना अलविदा भाषण देने पहुंचे तो ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे.

बड़ी संख्या में आने के लिए समुदाय को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा ‘एक तरह से, आपने इस हॉल में भारत का पूरा नक्शा तैयार किया है. मैं यहां भारत के हर कोने से आए लोगों को देख सकता हूं. ऐसा लगता है कि एक मिनी इंडिया खड़ा हो गया है. अमेरिका में रहने के दौरान मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह मिला है.’ उन्होंने कहा कि जो बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता है. मुझे बीते तीन दिनों में खूब प्यार और स्नेह मिला. भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को वो एक नई ऊंचाइयों ले जा रहे हैं, इस प्रयास की मैं बाइडेन की सराहना करता हूं. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GE का भारत में फाइटर प्लेन बनाने का फैसला ऐतिहासिक है.

उन्होंने कहा कि H1 वीजा अमेरिका में ही रिन्यू होगा. इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वीजा रिन्यू के लिए इसी साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है.

Related Posts