भतीजा खुद बना NCP अध्यक्ष, इलेक्शन कमीशन के सामने किया ये दावा, शरद भी एक कदम आगे
कोलकाता टाइम्स :
दोनों गुटों की अहम बैठक से पहले राज्य में पोस्टर वॉर भी छिड़ गया. राकांपा अध्यक्ष की अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों का उपयोग न करने के निर्देश के बावजूद अजीत पवार के शिविर बैठक स्थल पर शरद पवार की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया.
सूत्रों ने दावा किया है कि अजित पवार का खेमा आज बैठक के बाद चुनाव आयोग से संपर्क करने के विकल्प पर विचार कर रहा है और उम्मीद है कि वह एनसीपी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा पेश करेगा. दूसरी ओर, शरद पवार खेमे ने भी चुनाव आयोग में एक कैविएट दाखिल की है.
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चुनाव चिह्न और अधिकार को लेकर शरद और अजित गुट चुनाव आयोग के सामने पहुंच गए हैं. बताया गया है कि शरद पवार ने आयोग के सामने पहले खुद के आधिपत्य को लेकर दावा किया था. इसके कुछ देर बाद ही अजित पवार गुट भी चुनाव आयोग पहुंच गया. अजित गुट की ओर से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया है, इसलिए पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अजित पवार की आज की बैठक में 31 विधायक मौजूद रहे थे.