अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सेना में लौटेंगे अब दुगनी, भर्ती उम्र भी बढ़ेगी
अग्निपथ स्कीम के मौजूदा नियमों के अनुसार अग्निवीर के तौर पर सेना में शामिल होने वाले 25 प्रतिशत सैनिकों को रिटेन किए जाने हैं. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना पर विचार किया जा रहा है. देश के सैन्य इतिहास में इस परिवर्तनकारी सुधार की शुरूआत करीब 1 साल पहले हुई है. फिलहाल यह प्रस्ताव विचाराधीन है कि युवाओं की भर्ती उम्र 23 साल की जाए और टेक्निकल बैकग्राउंड के युवाओं को भी मौका दिया जाए. यह भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि अगले तीन वर्षों के लिए सीमित संख्या में भर्तियां होनी हैं. सेना में एयरो, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीकी से जुड़े योग्य अग्निवीरों को भी शामिल करने का विचार है.
अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जून 2022 से शुरू की गई है. इसके लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नया नियम लागू होता है तो टेक्नीकल बैकग्राउंड के युवाओं की उम्र सीमा 23 साल की जा सकती है. सूत्र ने कहा कि यह शुरू हो जाता है तो हम पॉलिटेक्निक संस्थानों से भी युवाओं का चयन कर सकते हैं. इसके अलावा भर्ती रैलियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है. भारतीय सेना में सैनिकों की संख्या बनाए रखने के लिए यह जरूरी भी है.
अग्निपथ स्कीम के तहत 2026 तक लगभग 1.75 लाख युवाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है.