यूक्रेनी सेना ने बनाया ऐसा खतरनाक हथियार, रूसी ड्रोन को पल में उड़ा सकता है
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रूस और यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध चल रहा है और इस दौरान रूसी सेना के यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है. हालांकि, इसके बावजूद यूक्रेनी सेना रूस के खिलाफ लगाकर डटी हुई है और रूसी हमलों का जवाब दे रही है. अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन को युद्ध के लिए हथियार भेज रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हथियारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. अब इस समस्या से निपटने के लिए यूक्रेनी सेना ने जुगाड़ तकनीक लगाया है और एके-74 असाल्ट राइफलों का इस्तेमाल कर खतरनाक हथियार तैयार किया है.
यूक्रेनी सेना ने जुगाड़ तकनीक से छह एके-74 असाल्ट राइफलों को जोड़कर एक नया देसी हथियार बनाया है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेनी सेना रूसी ड्रोन के खिलाफ कर रही है. यूक्रेनी सेना का यह जुगाड़ देखने में किसी मल्टीबैरल मशीनगन जैसा रहा है और इसमें लगे सभी राइफल एक ट्रिगर से फायरिंग करने में सक्षम हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.