July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां पहुँच वैगनर आर्मी ने बढ़ाई अमेरिका की पल्स रेट  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख काइरिलो बुडानोव ने दावा किया है कि रूस के वैगनर लड़ाके छोटे परमाणु हथियारों को जब्त करने के इरादे से रूसी परमाणु अड्डे, वोरोनिश -45 तक पहुंच गए थे. उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘परमाणु हथियारों के भंडार के दरवाजे बंद थे और वे तकनीकी विभाग में नहीं गए.’ हालांकि, वैगनर लड़ाकू विमान वास्तव में रूसी परमाणु अड्डे तक पहुंचे थे, इस बात का कोई सबूत नहीं मिल पाया है.

क्रेमलिन के करीबी एक सूत्र ने परमाणु हथियारों के बेस के पास वैगनर सेनानियों की मौजूदगी की पुष्टि की और कहा कि इस घटनाक्रम से अमेरिकियों के लिए चिंता पैदा हो गई है. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि रूसी परमाणु हथियारों से किसी तरह का खतरा नहीं है.

रॉयटर्स के अनुसार, ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो और स्थानीय निवासियों से की गई बातचीत से संकेत मिलता है कि जब वैगनर आर्मी 24 जून को उत्तर की ओर मास्को की ओर बढ़ रही थी, तो सैन्य वाहनों का एक अलग समूह एक हाईवे पर पूर्व की ओर एक भारी किलेबंद रूसी सेना के कैंप की ओर मुड़ गया. ये आर्मी कैंप परमाणु हथियारों के लिए जाना जाता है.

क्रेमलिन के सूत्र ने रॉयटर्स को बताया, ‘आर्मी की टुकड़ी खास जोन में जाने में कामयाब रही, इसकी वजह से अमेरिकी उत्तेजित हो गए क्योंकि परमाणु हथियार वहां संग्रहीत हैं.’ विशेषज्ञों का तर्क है कि वैगनर सेनानियों को बम का इस्तेमाल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, भले ही वे इन परमाणु हथियारों को हासिल करने में कामयाब हो जाएं.

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स में परमाणु सूचना परियोजना के वरिष्ठ अनुसंधान सहयोगी और परियोजना प्रबंधक मैट कोर्डा ने तर्क दिया कि रूसी परमाणु सुरक्षा को भेदना वैगनर सेनानियों के लिए लगभग असंभव होगा.

Related Posts