ऑनलाइन जॉब ने पति-पत्नी संग दो बच्चों को दी ऐसी भयानक मौत कि जान रूह कांप उठेगी
कोलकाता टाइम्स :
एमपी की राजधानी भोपाल स्थित शिव बिहार कालोनी रातीबड़ में रहने वाले भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने ऑन लाइन एप के जाल में फंसकर अपने दो बच्चों को जहर पिलाकर मारा, इसके बाद पत्नी रितू के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह दम्पति के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले, वहीं दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत हालत में पड़े रहे. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान चार पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज का जिक्र किया गया है. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिव हार कालोनी रातीबड़ निवासी भूपेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते रहे. उक्त कंपनी का भूपेन्द्र पर कर्ज व काम का दबाव बहुत ही ज्यादा रहा. जिसके चलते कंपनी ने भूपेंद्र का लैपटॉप हैक कर उसके सारे कॉन्टेक्ट पर एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. कंपनी की इस हरकत से परेशान भूपेंद्र व उनकी पत्नी रितू 35 वर्ष ने तड़के सुबह चार बजे के लगभग दो बेटे ऋतुराज उम्र 3 वर्ष व ऋषिराज 9 वर्ष को कोल्ड डिं्रक्स माजा में जहर मिलाकर पिला दिया. इसके बाद भूपेन्द्र व रितू बच्चों के पास ही बैठे रहे, जब उन्हे लगा कि दोनों बच्चे मृत हो चुके है. इसके बाद भूपेन्द्र ने दुपट्टे को आपस में बांधकर रितू के साथ फांसी लगा ली. भूपेन्द्र ने बच्चों को जहर देने व फांसी लगाने के पहले मोबाइल फोन से एक सेल्फी भी खींची थी, जिन्हे अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा को भेजा, फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा कि यह मेरी आखिरी फोटो है. सुबह 6 बजे के लगभग रिंकी सोकर उठी और मोबाइल फोन देखा तो स्तब्ध रह गई. उसने तत्काल परिजनों को खबर दी. परिजनों ने पुलिस को खबर दी और पहुंच गए. देखा तो दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े वहीं भूपेन्द्र व उनकी पत्नी रितू फांसी के फंदे पर झूल रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में भाई ने बताया कि दो-तीन दिन पहले हमारी बात हुई. वे परेशान हो चुके थे. उनसे 17 लाख की डिमांड की गई. कहते थे कि इतने पैसे कहां से दूंगा.