इन 3 रनों ने ऐसा लगाया ग्रहण अब कभी नहीं खेल रनों का अम्बर लगाने वाला ये खिलाड़ी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
वेस्टइंडीज के खिलाफ जब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तब एक युवा खिलाड़ी को मौका ही नहीं दिया गया. इसे देखकर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि कुछ पूर्व दिग्गज भी हैरान हो गए थे. यहां तक कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. इतना ही नहीं, घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी को बंद करने तक की मांग उठने लगी लेकिन अब उसी खिलाड़ी के बल्ले में जैसे जंग लग गया है.
जिस युवा खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली तो वह दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए चुने गए. सरफराज के पास सेलेक्टर्स को अपनी ओर ध्यान दिलाने का शानदार मौका था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और 3 पारियों में महज 6 रन बना पाए. ऐसा कहा जा सकता है कि इन 3 गेंदों ने उनके करियर पर ग्रहण सा लगा दिया.
वेस्ट जोन के लिए खेल रहे सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ जोन के खिलाफ जारी इस मैच में सरफराज खान खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 4 गेंद खेली और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें विद्वत कावेरप्पा ने शिकार बनाया. दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ भी वह जीरो पर आउट हुए थे जबकि दूसरी में उनके बल्ले से महज 6 रन निकले. पिछली 3 पारियों में से वह 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं.