कितना भयंकर होता है जेब या पॉकेट में कॉन्डम रखना जानेंगे तो आज ही बंद कर देंगे
कोलकाता टाइम्स :
कई बार लड़के अपनी जेब या पर्स में ही कॉन्डम स्टोर करके रखते हैं ताकि अचानक ज़रूरत पड़ने पर उन्हें भागना ना पड़े। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस तरह पर्स और जेब में कॉन्डम स्टोर करके रखना सुरक्षित होता भी है या नहीं है? शोधकर्ताओं की मानें तो ये बात साबित हो चुकी है कि जेब या पर्स में कॉन्डम रखना किसी बिना प्रयोग की गयी कॉन्डम के बराबर ही है। आप भले ही सुरक्षा के लिहाज़ से इमरजेंसी के लिए कॉन्डम साथ रखते हों लेकिन जेब या पर्स में रखकर आप इसके असर को अनजाने में ही कम कर देते हैं।
इन जगहों पर कॉन्डम स्टोर करके रखने से कई कारणों की वजह से कॉन्डम डैमेज हो सकती है। टूटी हुई कॉन्डम का इस्तेमाल करने से एसटीआई का खतरा बढ़ जाता है और इसे पॉकेट में रखने से कीटाणु भी फैलने का खतरा ज़्यादा रहता है। शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि गर्मी, मॉइश्चर, फ्रिक्शन और लाइट के प्रभाव से कॉन्डम की क्वालिटी पर असर पड़ता है और ये इस्तेमाल के काबिल नहीं रहती है।
पर्स और जेब जैसी जगहें कॉन्डम रखने के लिए बहुत गर्म मानी जाती हैं और इस तरह तापमान बढ़ने से लैटेक्स पर असर पड़ता है और ये कॉन्डम को कम प्रभावी बनाता है और इसके फटने का भी खतरा रहता है। आपको इसे ठंडी जगहों पर स्टोर करके रखना चाहिए। तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो जेब में कॉन्डम लेकर चलते हैं तो आज ही ये काम करना बंद कर दें और इन्हें किसी ठंडी जगह पर रखना शुरु करें।