श्रीलंका को ऐसे पस्त कर पाकिस्तान ने श्रृंखला में 1-0 की बनाई लीड
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट जीत ही लिया। मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 83 रन बनाने थे और उसके सात विकेट बाकी थे। वैसे तो ये एक आसान टारगेट लग रहा था, लेकिन श्रीलंका ने भी हार नहीं मानी और पाकिस्तान के छह विकेट गिरा दिए, लेकिन 131 रन का लक्ष्य कितनी देर तक बच पाता। इस तरह चार विकेट की जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय लीड बना ली है। अब श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो में 24 जुलाई यानी सोमवार से खेला जाएगा। इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल 2023-2024 में पाकिस्तान ने अपना खाता खोल लिया अब उसके 12 अंक है।
मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 312 रन टांगे थे। जवाब में पाकिस्तान ने सऊद शकील (208) के रिकॉर्ड दोहरे शतक के बूते 461 रन बना डाले।