पुरुष आज ही जान ले यह सच्चाई वरना सेक्स लाइफ बर्बाद
कोलकाता टाइम्स :
आज के समय में यह बात हर कोई जनता है की सेक्स मानव जीवन का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. जिसको हर कोई खुलकर जीना चाहता है. वहीं सेक्स के बारे में बहुत सी बातें भी जानना चाहता है जो अभी भी वह नहीं जान पाया है. विशेषज्ञ कहते है कि सेक्स के बारें में नई उम्र के पुरुष और महिलाएं खासकर जानना चाहते है. तो चलिए जानते है इसके बारें में ….
पुरुषों को अक्सर कुछ ऐसी चीजें भाती हैं जिसके लिए वे पूरी दुनिया भूल जाते हैं. यहां तक की सेक्स लाइफ को भी. जानिए, वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें भूलकर पुरुष सेक्स लाइफ को बेहतर तरीके से एंज्वॉय कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स- पुरुषों का किसी ना किसी स्पोर्ट्स को टीवी पर देखने का खूब इंटरेस्ट होता है. यहां तक की अपने फेवरेट प्लेयर या टीम को खेलता देख वे घंटो टीवी के आगे बैठ सकते हैं. यदि आप अपने सेक्स लाइफ को वाकई एंज्वॉय करना चाहते हैं तो आपको अपने इस क्रेज को भूलना होगा.
खाना- अक्सर कहा जाता है कि पुरुषों के दिल का खाने से संबंध है. पुरुषों को अलग-अलग तरह का खाना खूब भाता है. एक सर्वे के मुताबिक, 30 फीसदी पुरुष खाने के लिए सेक्स को छोड़ सकते हैं.
भरपूर नींद- यदि आप भी चाहते है लम्बे समय तक सेक्स का मज़ा तो जान ले की आपके लिए सोना बेहद है जरुरी.