खो गया पालतू कुत्ता, जज साहब ने रखी ऐसी मांग कि चकराया पुलिस महकमा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दिल्ली हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए जस्टिस गौरांग कंठ ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से उनका पालतू कुत्ता खो गया और उसकी मौत हो गई. इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. हालांकि यह लेटर 12 जून का बताया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह पता नहीं चल पाया है कि कुत्ता शहर के ट्रैफिक में खो गया या फिर किसी वाहन के नीचे कुचल गया.
जस्टिस गोरांग कंठ ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा -‘मैं यह पत्र बेहद पीड़ा और दर्द के साथ लिख रहा हूं. मेरे सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की एक लापरवाही की वजह से आज मैंने अपना पालतू कुत्ता खो दिया. लिखा कि बार-बार दरवाजा बंद रखने के लिए कहने के बाद भी मेरे बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी मेरे निर्देशों का पालन करने और अपने पेशेवर कर्तव्य को निभाने में विफल रहे.’ कंठ ने पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की.