January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अचानक पीरियड आने पर सैनेटरी पैड नहीं होने पर क्‍या करें?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

म में से कई महिलाएं है तो इस सिचुएशन से गुजर चुकी होंगी, जब अचानक से निश्चित तारीख से पहले ही पीरियड आ जाते हैं और आप बिल्‍कुल भी इसके ल‍िए तैयार नहीं होती है। इससे भी बुरी हालत तब हो जाती है, जब इस सिचुएशन से न‍िपटने के ल‍िए आपके पास सैनेटरी पैड नहीं होता है। लेकिन अगर आप ऐसी जगह है जहां न कोई केमिस्‍ट की शॉप है या आपको पहुंचने अपनी जगह पहुंचने में कुछ चंद घंटे और लगेंगे, तो हम आपके ल‍िए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप खुद के ल‍िए अस्‍थाई तौर पर पैड बनाकर इस सिचुएशन को हैंडल कर सकती है। आइए जानते है कैसे :

कॉटन वूल

एक आयताकार आकार से कॉटन वूल से पैड बनाएं और इसे टॉयलेट पेपर से अच्‍छे से लपेट लें। टॉयलेट पेपर उपलब्ध नहीं होने पर आप डबल लेयर नियमित टिशू रोल का भी उपयोग कर सकते हैं। यह अस्‍थाई पैड आराम से एक से दो घंटे तक चल सकता है, तब तक आपको चिंता करने की बिल्‍कुल भी जरुरत नहीं है।

टॉयलेट पेपर 

अपने हैंड बैग में टॉयलेट पेपर का रोल रखना कभी कभी आपके ल‍िए आपातकाल में भी बहुत बड़ी सहायता कर सकता है। अगर अचानक से पीरियड आ जाएं तो आप टॉयलेट टिश्‍यू पेपर के एक से ज्‍यादा परत बनाकर इसे पेड की तरह कुछ समय के ल‍िए यूज कर सकती है। पेपर रोल की मदद से एक बहुत ही मोटी परत बना दे, ये उपाय कुछ देर के ल‍िए आपकी लीकेज रोकने में मदद करेगा।

वॉश क्‍लोद 

हो सकता है कि आप इसके बारे में जानते हो, वॉश क्‍लोद सच में एक बेहतर पैड होते है। आप पहले दिन होने वाली हैवी ब्‍लीडिंग के दौरान होने वाली लीकेज को रोकने के ल‍िए इसमें एक प्‍लास्टिक शीट को भी लगा सकते हैं। मौजे अगर आपके पास पुराने मौजे है तो आप इसे भी अस्‍थाई पैड की तरह उपयोग में ले सकते हैं। आप इसमें कॉटन या टॉयलेट पेपर भरकर इसे इस्‍तेमाल में ले सकते हैं। सबसे खास बात मौजे आसानी से लिक्विड को अवशोषित कर लेते हैं। इसल‍िए अस्‍थाई विकल्‍प के तौर पर ये सबसे बेहतर होते है।

रैग का इस्‍तेमाल करें 

ये आइडिया थोड़ा आपके ल‍िए थोड़ा मुश्किलभरा हो सकता है। इसे ट्राय करने से पहले आपको थेाड़ा जांच करना होगा कि ये लिक्विड को सोंख सकता है कि नहीं। एक या दो रैग लें और उन्हें एक आयताकार आकार में फोल्ड करें। रैग लगाने का फायदा ये होगा कि ये एक लम्‍बे समय तक लीकेज को रोकने में कारगार साबित हो सकता है। लेकिन एक बात याद रखें ये सिर्फ अस्‍थाई उपाय है, इसे गलती से भी स्‍थाई विकल्‍प बनाने की गलती नहीं करनी चाह‍िए।

स्‍पंज फेब्रिक 

कई घरों में या गाड़ी में स्‍पंज जैसा एक फ्रेबिक होता है जिसे आसानी से धोया जा सकता है। अक्‍सर घरों में खिड़की, दरवाजे और लैपटॉप को साफ करने के ल‍िए इस खास मुलायम फ्रेबिक को यूज में ल‍िया जाता है। इस फ्रेबिक की खास बात ये होती है कि ये आसानी से लिक्विड को अवशोषित कर लेता है और खराब नहीं होता है। इसे आप आसानी से धोने के बाद फेंक भी सकते हैं।

Related Posts