February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फोटो खींचने को कह लिव इन पार्टनर और दो बच्चों के साथ प्रेमी ने किया ऐसा भयंकर काम कि … 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर, उसके एक साल के बेटे और 13 साल की लड़की को पुल से धक्का दे दिया. घटना में महिला और उसके एक साल का बेटा गोदावरी नदी में बह गए, जबकि लड़की ने खुद को आश्चर्यजनक रूप से बचा लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उलवा सुरेश मामले का मुख्य आरोपी है. उलवा सुरेश पुप्पाला सुहासिनी के साथ लिव इन में रहता था. सुहासिनी के पति की मौत हो चुकी है. उसे 13 साल की बेटी कीर्तना और एक साल का बेटा जर्सी है. कीर्तना ने बताया कि उलवा सुरेश ने रविवार को मेरी मां, भाई और मुझे को लेकर घूमने निकला थी. इसी दौरान आरोपी ने रावुलापलेम गौतमी पुल से हम तीनों को गोदावरी नदी में धक्का देकर गिरा दिया.

कीर्तना ने बताया कि मैं पुल के बगल में एक प्लास्टिक केबल पाइप के पास गिरी और उसे पकड़ लिया. घटना के दौरान मेरी जेब में मां को मोबाइल था. प्लास्टिक की पाइप से लटकने के दौरान मैंने जेब से फोन निकाला और पुलिस से मदद मांगने के लिए 100 नंबर डायल किया. उसने बताया कि घटना में मेरी मां और एक साल का भाई गोदावरी नदी में लापता हो गए.

Related Posts