इन 100 शहरों को कवर करने आ रही 10 हजार ई-बस, कामगारों के लिए एक लाख की लोन भी
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना पर 57613 करोड़ रुपए खर्च होगें. जिसमें से 20000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार व शेष राज्य सरकारें देंगी. देश भर में लगभग 10000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बसों का संचालन होगा. यह योजना 3 लाख व उससे अधिक आबादी वाले 169 शहरों को कवर करेगी. इस योजना से 45000- 55000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. कैबिनेट ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के विस्तार को भी मंजूरी दी. इस पर 14903 करोड़ रुपए खर्च होंगे. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने आईटी प्रोफेशनल्स के स्किल लेवल में सुधार किया है.