January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अक्षय गिरे औंधे मुँह जब दौड़े सनी, 5वें दिन हुई 200 करोड़ के क्लब में शामिल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बॉलीवु़ड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। एक्टर 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह बनकर बड़े पर्दे पर छा गए। फिल्म ने 5वें दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं फिल्म गदर 2 ने मंगलवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इसी तरह 22 साल बाद सनी देओल की गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40 करोड़ का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। वहीं सोमवार को भी ये आंकड़ा कम नहीं हुआ और फिल्म ने 38.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
वहीं फिल्म गदर 2 को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का खास फायदा मिला। बड़ी तादात में लोग ये फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे। इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन रिकॉर्ड तोड़ 55.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 43.41 फीसदी के उछाल आया। यानी की गदर 2 ने इन 5 दिनों में 229.08 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म ने शाहरुख खान की पठान को भी पछाड़ दिया। बता दें कि, गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक बार फिर तारा सिंह और सकीना बनकर फैंस का दिल जीता। इसके अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए। अब देखना होगा आने वाले दिनों में फिल्म और कितने नए रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

Related Posts