गिर रही चीनी की अर्थव्यवस्था दुनिया के कितना बड़ा खतरा
अमेरिका के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ने रविवार को अपनी खबर में दावा किया कि चीन की अर्थव्यवस्था अब गहरे संकट में है और उसका 40 साल का सफल वृद्धि मॉडल चरमरा गया है.
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (डब्ल्यूएसजी) की खबर के मुताबिक अर्थशास्त्री अब मानते हैं कि चीन बहुत धीमी वृद्धि के युग में प्रवेश कर रहा है. प्रतिकूल जनसांख्यिकी , अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के साथ बढ़ती दूरियों से स्थिति और खराब हो गई है, जो विदेशी निवेश व व्यापार को खतरे में डाल रहा है.
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर व आर्थिक संकटों के विशेषज्ञ एडम टोजे के हवाले से कहा, ‘ हम आर्थिक इतिहास के सबसे नाटकीय बदलाव को देख रहे हैं.’