January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

गिर रही चीनी की अर्थव्यवस्था दुनिया के कितना बड़ा खतरा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया का सुपर पॉवर बनने का सपना देखने वाले चीन को इस समय आर्थिक संकट पर बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है. दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यदि मुश्किलों में घिरती है तो इसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा.
चीन में दुनिया कई बड़ी कंपनियों ने अपने कारखाने स्थापित कर रखे हैं. चीनी फैक्ट्रियों में निर्मित माल पूरी दुनिया में स्पलाई होता है. इसके अलावा चीन दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माण अर्थव्यवस्था और वस्तुओं का निर्यातक है. इतना ही नहीं चीन धातुओं सहित कई प्रमुख वस्तुओं का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है. चीन कई देशों के साथ एक प्रमुख द्विपक्षीय व्यापार भागीदार है. साफ है अगर चीनी अर्थव्यवस्ता में उथल फुथल हुई तो दुनिया भी इस प्रभाव से बच नहीं पाएगी.

अमेरिका के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ने रविवार को अपनी खबर में दावा किया कि  चीन की अर्थव्यवस्था अब गहरे संकट में है और उसका 40 साल का सफल वृद्धि मॉडल चरमरा गया है.

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (डब्ल्यूएसजी) की खबर के मुताबिक अर्थशास्त्री अब मानते हैं कि चीन बहुत धीमी वृद्धि के युग में प्रवेश कर रहा है. प्रतिकूल जनसांख्यिकी , अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के साथ बढ़ती दूरियों से स्थिति और खराब हो गई है, जो विदेशी निवेश व व्यापार को खतरे में डाल रहा है.

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर व आर्थिक संकटों के विशेषज्ञ एडम टोजे के हवाले से कहा, ‘ हम आर्थिक इतिहास के सबसे नाटकीय बदलाव को देख रहे हैं.’

Related Posts