यहां की हालत बिगड़ी, सेंचुरी पार जरूरी चीजों की कीमत  – Hindi
May 4, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

यहां की हालत बिगड़ी, सेंचुरी पार जरूरी चीजों की कीमत 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
नेपाल के लोगों की थाली से सलाद के रूप में इस्तेमाल होने वाला प्याज गायब हो रहा है. भारत के इस पड़ोसी देश में प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. रसोई का बजट बिगड़ने से लोग परेशान हैं. दरअसल भारत के प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के बाद नेपाल प्याज की भारी कमी का सामना कर रहा है. मीडिया की एक खबर में बुधवार को यह बात कही गई.
समाचर पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, भारत ने पिछले सप्ताह विदेशी बिक्री को प्रतिबंधित करने के लिए 31 दिसंबर तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया था. यह फैसला भारत में आगामी त्योहारों के मद्देजनर कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच उठाया गया. नेपाल के सबसे बड़े थोक बाजार ‘कालीमाटी फल व सब्जी बाजार’ में कई व्यापारियों ने प्याज की अचानक कमी होने की सूचना दी है.

खबर में देश के सबसे बड़े थोक बाजार के सूचना अधिकारी बिनय श्रेष्ठ ने कहा, ‘नेपाल के बाजारों में प्याज की भारी कमी हो गई है. रविवार के बाद से प्याज की कोई खेप वितरित नहीं की गई और बचा हुआ भंडार सोमवार तक खाली हो जाएगा.’ श्रेष्ठ ने कहा कि दो हफ्ते पहले प्याज की कीमत 54 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन अब काठमांडू घाटी में प्याज की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है.

Related Posts