January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मारा गया पुतिन का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी, शक्तिशाली प्रिगोझिन का प्लेन क्रैश में 11 समेत मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
सफल तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले वैगनर समूह के नेता येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. ऐसा दावा करते हुए रूसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन विमान के यात्रियों की सूची  में थे. येवगेनी प्रिगोझिन ने जून में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असफल तख्तापलट किया था. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग की उड़ान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा  कि दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. रूसी अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि यात्रियों में येवगेनी प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था. अपुष्ट मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि जेट वैगनर निजी सैन्य कंपनी के संस्थापक प्रिगोझिन का था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस के नागरिक उड्डयन नियामक, रोसावियात्सिया ने कहा कि प्रिगोझिन यात्री सूची में था. मगर यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वह उड़ान में चढ़ा था या नहीं.

टवर क्षेत्र में हुई एम्ब्रेयर विमान दुर्घटना की जांच शुरू हो चुकी है. यात्री सूची के अनुसार, उनमें येवगेनी प्रिगोझिन का नाम और उपनाम है.

Related Posts