प्याज ठहरी ऐसी कीमत पर कि सरकार की इस कदम का करेंगे सराहना

कोलकाता टाइम्स :
प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बफर स्टॉक से पिछले तीन हफ्ते में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थोक बाजारों में 36,250 टन प्याज मौजूदा दर पर बिक्री के लिए जारी किया है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को थोक और खुदरा बाजार में बफर प्याज बेचने का आदेश दिया गया है.
एनसीसीएफ और नेफेड से बफर स्टॉक की तीन लाख टन की मात्रा बढ़ाकर पांच लाख टन करने के लिए भी किसानों से अतिरिक्त प्याज खरीदने के लिए कहा गया. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार थोक और खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से प्याज जारी कर कीमत में हो रहे इजाफे को रोकना चाहती है.
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से थोक बाजार में कुल 35,250 टन बफर प्याज जारी किया गया है. एनसीसीएफ ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 21,750 टन प्याज जारी किया है.