सम्मान के नाम पर निगले 81 करोड़, 81000 अपात्रों वसूली के आदेश
खबरों के मुताबिक गड़बड़ी की शिकायतों के बाद सभी किसानों के बारे में सरकार ने जानकारी जुटाई. इसमें पाया गया कि 45879 किसान साल 2020 से इनकम टैक्स दे रहे थे. जबकि, 35716 किसान भी विभिन्न कारणों से पीएम सम्मान निधि पाने के काबिल नहीं हैं. इसका खुलासा होने के बाद राज्य के कृषि विभाग ने ऐसे सभी लोगों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वसूल करने के आदेश बैंकों को दिए. खबर के मुताबिक फर्जीवाड़ा कर किसान सम्मान निधि हासिल करने वालों से कुल 81.6 करोड़ की रकम वसूली जानी है.