January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लाखों को तड़पाने वाले पाक के इस खलनायक की ऐसी हुई मौत कि मिटटी भी नहीं हुई नसीब 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के सबसे बड़े विलेन का नाम जनरल जिया उल हक था. आज ही के दिन 16 सितंबर को वह पाकिस्तान का राष्ट्रपति बन गया था. बेगुनाहों का कल्त करवाने वाला जनरल जिया उल हक वो शख्स था जिसने पाकिस्तान और ज्यादा कट्टरता की तरफ ढकेल दिया था. जिस जुल्फिकार अली भुट्टो ने उसे आर्मी चीफ बनाया, जनरल जिया उल हक ने उनका ही तख्ता पलट करवा दिया और खुद पाकिस्तान का सुप्रीम बन गया.

जनरल जिया उल हक के बैकग्राउंड की बात करें तो जिया के पिता भी आर्मी में थे. वो एक क्लर्क के रूप में काम करते थे. 12 अगस्त, 1924 को पंजाब के जालंधर में जनरल जिया उल हक का जन्म हुआ था. जनरल जिया उल हक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की थी. वो भी पढ़-लिखकर आर्मी में भर्ती हुआ और बंटवारे के बाद पाकिस्तान चला गया. पाकिस्तान में वो पहले आर्मी चीफ बना और फिर तख्तापलट करके पाकिस्तान में मार्शल लॉ लागू कर दिया. इसके बाद तो कहते हैं कि जनरल जिया उल हक ने आर्मी चीफ बनने के लिए जिसको मक्खन लगाया, उसी को मरवा दिया. जनरल जिया उल हक अपना काम निकलवाने में बड़ा तेज था. ये बात तब की है जब जिया उल हक आर्मी चीफ नहीं था. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो थे. जिया उल हक उनकी चमचागिरी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता था.

एक बार तो जिया उल हक ने खुद सेना के जवानों और अधिकारियों व उनके परिजनों को सड़क के दोनों तरफ खड़ा करके जुल्फिकार अली भुट्टो के काफिले पर फूलों की बरसात करवाई थी. हो सकता है कि ऐसी चीजों की वजह से ही गौरतलब है कि साल 1976 में टिक्का खान के रिटायरमेंट के बाद आर्मी चीफ की कुर्सी खाली हो गई थी. भुट्टो सोच ही रहे थे कि कोई ऐसा आर्मी चीफ बने जिससे उनकी खुद की कुर्सी को खतरा ना हो. उसपर पूरा भरोसा किया जा सके. फिर बाद में भुट्टो ने जनरल जिया उल हक के नाम पर मुहर लगाई और आर्मी चीफ बना दिया. इतिहास गवाह है कि जनरल जिया उल हक को आर्मी चीफ बनाकर भुट्टो ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली.

लेकिन देखने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के इस सबसे बड़े विलेन का अंजाम भी बहुत बुरा हुआ. 17 अगस्त, 1988 को जिया उल हक तामेवाली फायरिंग रेंज का दौरा करने गया था. वापस करते समय उसका प्लेन क्रैश हो गया और जमीन पर आ गिरा. प्लेन में बैठे लोग जलकर खाक हो

Related Posts