May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

धंदे पर बनते ही शुभनीत सिंह ने बदला तेवर, दी गुरुओं की शहीदी की दुहाई 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत का विकृत नक्शा जारी करके लोगों के निशाने पर आए कथित खालिस्तान समर्थक पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह (शुभ के नाम से लोकप्रिय) के सुर बदल गए हैं. भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट पर भारी आलोचना का सामना कर रहे पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह अपना भारत दौरा रद्द होने से बेहद निराश है. खालिस्तान मुद्दे को समर्थन देने की वजह से रैपर का ‘स्टिल रोलिन इंडिया टूर’ किया जा चुका है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक एक बयान में, शुभनीत सिंह ने कहा कि वह पिछले दो महीनों से अपने भारत दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था और लोगों के बीच अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत उत्साहित था. इंस्टाग्राम पर अपने पेज पर रैपर ने पोस्ट किया, ‘पंजाब से आने वाले एक युवा रैपर-गायक के रूप में, अपने संगीत को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखना मेरे जीवन का सपना था. लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत और प्रगति को प्रभावित किया है. मैं अपनी निराशा और दुख व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द कहना चाहता था.’

रैपर आगे लिखता है, ‘मैं भारत में अपना दौरा रद्द होने से बेहद निराश हूं. मैं अपने देश में, अपने लोगों के सामने प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित और उत्साहित था. तैयारियां पूरे जोरों पर थीं और मैं इसके लिए पूरे दिल और आत्मा से अभ्यास कर रहा था. पिछले दो महीने मैं बहुत उत्साहित, खुश और प्रदर्शन के लिए तैयार था. लेकिन मुझे लगता है कि नियति की कुछ और ही योजनाएं थीं.’

भारत को अपना देश बताते हुए शुभनीत सिंह ने गुरुओं की शहीदी का सहारा लिया. कहा कि जब देश की आजादी के लिए बलिदान देने की बात आई तो उनके पूर्वजों और गुरुओं ने पलक नहीं झपकाई.

Related Posts