February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

शिरडी के साईं को भी नहीं बख्शा, दान राशि में के बदले भक्तों को दे रहे थे फर्जी रसीद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

र दिन हजारों साईं भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचते हैं. दर्शन के साथ-साथ साईं की झोली में दान भी करते हैं, लेकिन साईंबाबा संस्थान द्वारा इस दान में गबन का मामला दर्ज कराने के बाद हड़कंप मच गया है. साईं भक्त द्वारा दिए गए दान की फर्जी रसीद देकर दानकर्ता सहित साईं बाबा संस्थान को धोखा देने वाले कर्मचारी के खिलाफ शिरडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले साईंबाबा संस्थान को एक गुमनाम पत्र मिला था. पत्र में आरोप लगाया गया है कि दान कक्ष में कार्यरत संविदा कर्मचारी दानदाताओं को फर्जी रसीद दे रहा है. जब साईंबाबा संस्थान ने इस बारे में जांच की तो गड़बड़ी का पता चला और उक्त मामले के बारे में शिर्डी पुलिस से संपर्क किया गया.

शिर्डी पुलिस निरीक्षक एस.पी शिरसाठ ने बताया कि साईंबाबा संस्थान में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत दशरथ चासकर द्वारा गबन का मामला सामने आने के बाद साईंबाबा संस्थान के प्रभारी लेखा अधिकारी कैलास खराडे ने शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद शिरडी पुलिस स्टेशन में चासकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच चल रही है.

Related Posts