November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हमास को ‘मेड इन चाइना’ हथियार दे इजरायल में तबाही फ़ैलाने को मदद कर रहा जिंग पिंग 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मास ने इजरायल  पर हमले के लिए जिन रॉकेट का इस्तेमाल किया है वो चीनी राकेट से काफी मिलते जुलते हैं. हिज़्बुल्लाह भी ऐसे राकेट का इस्तेमाल करता है. आशंका है कि हमास की तरफ से हमले के लिए इस्तेमाल रॉकेट का स्टील चीन का बना हो सकता है. इतना ही नहीं हमास ने हमले के लिए जिन पैराग्लाइडर का इस्तेमाल किया है वो भी चीन में बनने वाले पैराग्लाइडर से काफी मिलते जुलते हैं.

दरअसल, इजरायल पर हुए हमले के बारे में सुरक्षा जानकारों का कहना है कि हमले के दौरान सेक्यूर कम्युनिकेशन के लिए भी हमास ने चीनी कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है. हमले की जगह चीन के बने मोबाइल फ़ोन मिले हैं जिसमें हाइली encrypated कम्युनिकेशन सिस्टम मिला है. यही वजह है कि हमास के हमले का प्लान को वेस्टर्न Intelligence एजेंसियां पता लगाने में नाकाम हो गई हैं. इसके अलावा सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा ऐसी संभावना जताई गई है कि हमास के पास जो मोर्टार हैं, मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टमहै, इनके निर्माण में भी चीन की कंपनी शामिल है.

फिलहाल जल्द ही इस बात से पर्दा उठ जाएगा और विशेषज्ञ इस बारे में पता लगा लेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले दिनों तो यह भी बताया गया कि हमास को चीन का फुल सपोर्ट हासिल है.

Related Posts