महंगाई पर 40 रुपये की मरहम, पाकिस्तान प्रति लीटर घटते ही जनता में खुशी की लहर
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान की सरकार 35 रुपये तक की कटौती पेट्रोल की कीमत में कर सकती है, लेकिन यहां जनता को काफी बड़ा सरप्राइज मिल गया और पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए. वहीं, हाई स्पीड डीजल के दाम में 15 रुपये तक की कटौती की गई है. आज, यानी 16 अक्टूबर से नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं. अब पाकिस्तान में लोग अब पेट्रोल 283.38 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल 303.18 रुपये प्रति लीटर खरीद सकेंगे. बीते 30 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 8 रुपये और 11 रुपये तक की कटौती की गई थी.