January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

महंगाई पर 40 रुपये की मरहम, पाकिस्तान प्रति लीटर घटते ही जनता में खुशी की लहर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 40 रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है. ऐसे समय में, जब पाकिस्तान की बदहाली अंतरराष्ट्रीय जगत में लगातार चर्चा में हो और पाकिस्तान के अंदर करोड़ों लोग आसमान छूती महंगाई की वजह से दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं, वैसे समय में अनवर-उल-हक काकर की केयरटेकर सरकार ने लोगों के दिलों में सुकून की एक बड़ी वजह भरने का काम किया है. पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अब तक की सबसे ज्यादा कटौती की खबरें ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं और भारत में लोग अपनी सरकार को कोस रहे हैं कि यहां न जानें पेट्रोल और डीजल की कीमतें कब कम होंगी.

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान की सरकार 35 रुपये तक की कटौती पेट्रोल की कीमत में कर सकती है, लेकिन यहां जनता को काफी बड़ा सरप्राइज मिल गया और पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए. वहीं, हाई स्पीड डीजल के दाम में 15 रुपये तक की कटौती की गई है. आज, यानी 16 अक्टूबर से नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं. अब पाकिस्तान में लोग अब पेट्रोल 283.38 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल 303.18 रुपये प्रति लीटर खरीद सकेंगे. बीते 30 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 8 रुपये और 11 रुपये तक की कटौती की गई थी.

Related Posts