बृहस्पति और संतान
ज्योतिष में बृहस्पति को संतान का कारण माना जाता है. बृहस्पति की उपासना से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है या बृहस्पतिवार के दिन किसी गुरू की उपासना से भी फायदा होता है.
साईं देंगे वरदान तो बनेगा काम
साईं बाबा भगवान का रूप भी हैं और गुरु भी माने जाते हैं. गुरू होने के कारण बृहस्पति की समस्याओं में इनकी उपासना अद्भुत परिणाम देती है. इनकी पूजा से उत्तम संतान की प्राप्ति होती है. कुछ उपाय भी कारगर हैं पर इन्हें अपनी समस्या के अनुरूप ही करना चाहिए.
अगर मेडिकल कारण बन रहे हों बाधा
– साईं बाबा के चरण चिन्ह लाएं या मंदिर जाएं.
– साईं बाबा के चरणों में पीले फूलों की माला रख दें.
– माला रखने के बाद उनके चरणों में मनोकामना कहें.
– गरीबों में केले बांटें.
ये प्रयोग पांच बृहस्पतिवार करें.
बिना किसी कारण आ रही हो बाधा
– घर में साईं बाबा की मूर्ति की स्थापना करें या साईं बाबा के मंदिर जाएं.
– साईं बाबा की 7 बार परिक्रमा करें और अपनी मनोकामना मन ही मन दोहराते रहें फिर साईं बाबा को साष्टांग प्रणाम करें.
– धूनी के स्थान पर चंदन के सुगंध वाली अगरबत्तियां जलाएं.
ये प्रयोग पांच बृहस्पतिवार तक पीले कपड़े पहन कर करें.
बृहस्पतिवार अवश्य करें साईं की पूजा
– सुबह स्नान करके पूजा का संकल्प लें. उनके समक्ष घी का एक मुखी दीपक जलाएं. साईं बाबा को पीले फूल अर्पित करें. गुड़ चने का भोग लगाएं. इसके बाद साईं चरित का पाठ करें या उनके मन्त्रों का जाप करें. शाम को दोबारा साईं बाबा की पूजा और आरती करें. उन्हें हलवा-पूरी का भोग लगाएं. प्रसाद को सब में बांटें, बच्चों को जरूर दें.
इस प्रयोग के पूरे हो जाने के बाद इसका समापन भी खास तरीके से किया जाता है…
पांचवे बृहस्पतिवार को इस प्रयोग का समापन करें
– प्रातःकाल साईं बाबा को पीले वस्त्र और पीले फल अर्पित करें.
– प्रसाद में हलवा पूरी चढ़ाएं.
– साईं चरित या साईं मंत्र का जाप करें.
– बच्चों को बुलाकर उन्हें प्रसाद खिलाएं और उपहार दें.
– साईं बाबा को अर्पित किया हुआ पीला वस्त्र अपने पास सुरक्षित रखें.
ये उपाय अगर 5 बृहस्पतिवार किए जाएं तो साईं बाबा की कृपा से संतान सुख ज़रूर मिलता है…