May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

एक्ट्रेस जयाप्रदा को अब जेल जाने से कोई बचा बही सकता, हाई कोर्ट ने जेल की सजा निलंबित करने से किया इनकार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

द्रास हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस व पूर्व सांसद जयाप्रदा तथा दो अन्य को उनके स्वामित्व वाले एक सिनेमाघर ‘जयाप्रदा सिनेमा थियेटर’ के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का 18 साल से अधिक समय तक बकाया न चुकाने के मामले में 6 महीने की सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें प्रधान सत्र न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई थी. चीफ जस्टिस ने जया और उनके सहयोगियों को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया.

जस्टिस जी  जयचंद्रन ने कहा कि जयाप्रदा और उनके हिस्सेदारों ने ESIC के लिए कर्मचारियों से उनका योगदान इकट्ठा तो किया लेकिन उसे जमा नहीं कराया. ऐसा बार-बार किया गया और किसी तरह यह केस 18 सालों तक लटका रहा. अदालत ने कहा कि जब तक 20 लाख रुपए 15 दिन के अंदर जमा नहीं करा दिए जाते तब तक इस केस में किसी की भी जमानत अर्जी को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Related Posts