July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

शर्दी साथ लाई जहरीली हवा, दिल्ली में बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया AQI

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
र साल की तरह इस बार भी सर्दी के साथ ही दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 तक पहुंच गया. दिल्ली का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. आज सुबह 7 बजे दिल्ली-NCR में अधिकांश जगह AQI का स्तर खराब देखा गया. नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 312, फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई 346, गुरुग्राम के 51 में एक्यूआई 268, आईटीओ दिल्ली पर एक्यूआई 312, बवाना में 330, द्वारका सेक्टर 8 में 319, आईजीआई एयरपोर्ट पर 293, जहांगीरपुरी में 348, मुंडका में 329, ओखला फेज 2 में 317 और वजीरपुर में एक्यूआई 356 दर्ज किया गया.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी ‘बहुत खराब’ हो गई थी और शहर पर धुंध की परत छा गई थी. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 रहा, जबकि एक दिन पहले शनिवार को यह 248 था. पिछली बार दिल्ली में 17 मई को एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था.

Related Posts