January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस राज से दिग्विजय ने हटाया पर्दा, कहा-सिंधिया को ऐसे रोकना था  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि पार्टी ने सिंधिया के नाम को लेकर मंथन किया था, लेकिन आखिरी समय में उम्मीदवारों की लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया. अब इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है और कहा है कि वो डरकर भाग गए.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र शिवपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया और इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. यशोधरा राजे शिवपुरी से मौजूदा भाजपा विधायक हैं. हालांकि, पार्टी ने अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है और देवेंद्र कुमार जैन को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र शिवपुरी से पिछोर के मौजूदा विधायक केपी सिंह को मैदान में उतारा है. केपी सिंह पिछोर सीट से 6 बार के विधायक हैं और उन्हें खास प्लान के तहत शिवपुरी से उतारा गया है. केपी सिंह को शिवपुरी से उतारे जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है और सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केपी सिंह उनकी पार्टी के सहयोगी, एक लोकप्रिय नेता है और उनके रिश्तेदार भी हैं.

Related Posts