अब एसी फर्स्ट क्लास से ‘साहब’ का होश उड़ाने वाली कीमती जूता चुरा भागे बदमाश
कोलकाता टाइम्स :
चक्रधरपुर मंडल में रेलवे के एक अधिकारी का ट्रेन से जूता चोरी हो गया। इन्होंने मामले की लिखित शिकायत टाटानगर जीआरपी से की है। हालांकि, अब यह एक चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि साहब का जूता काफी महंगा है।
संबधित अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कोच नंबर ए-1 में सीट नंबर 25 से आ रहे थे। पटना साहिब से रात में लगभग नौ बजे ट्रेन खुलने पर उन्होंने अपना जूता सीट के नीचे उतार रख दिया था।
24 अक्टूबर जब ट्रेन सुबह लगभग आठ बजे टाटानगर पहुंची और तो उनका जूता सीट के नीचे से नदारद मिला। अधिकारी ने अपने स्तर से जूते की तलाश की, लेकिन जूता नहीं मिला।
मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद एक बार फिर ट्रेन में यात्री सुरक्षा व सामानों की सुरक्षा बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
वहीं, घटना के बाद रेलवे के अधिकारी साहब का जूता ढूंढ़ने में लग गए हैं क्योंकि फर्स्ट क्लास एसी कोच से सामान चोरी होना, वह भी साहब का, कीमत सुनकर रेलवे अधिकारियों की सांस फूल रही है, साथ ही अब पता लगाया जा रहा है कि उक्त कोच में किस पेंट्री मैन की ड्यूटी लगी थी।
लिखित शिकायत में दी गई जानकारी में पता चला है कि रेलवे अधिकारी का जूता 19 हजार 800 रुपये का था।