इस फोन ने इजरायली ‘मोसाद’ को हमले की भनक तक लगने नहीं दिया
नए खुलासे के मुताबिक इजरायल पर हमले की योजना बनाने के लिए हमास के लड़ाकों ने 2 साल से अधिक समय तक अंडरग्राउंड फोन लाइनों का उपयोग किया था. संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना है कि खुफिया जानकारी से पता चलता है कि हमास के गुर्गों का एक छोटा सा सेल इजराइल पर घातक आश्चर्यजनक हमले की योजना बना रहा था.
यह सेल दो साल से गाजा में सुरंगों के नेटवर्क में हार्डवेयर्ड फोन के नेटवर्क के जरिए बातचीत कर रहा था. मामले से परिचित दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
सुरंगों में फोन लाइनों ने हमास के लड़ाकों को गुप्त रूप से एक दूसरे के साथ बातचीत करने की ऐसी सुविधा दी जिसे इजरायल ट्रैक नहीं कर सका और 7 अक्टूबर तक अंधरे में रहा.
बता दें सात अक्टूबर के भीषण हमले के बाद इजरायल ने गाजा के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी. तब वह लगातार हमास के कब्जे वाले गाजा पर बमबारी कर रही है इजरायली बमबारी से गाजा में भीषण तबाही हुई है.