चीन छोड़ों भारत आओ तो ही…. नितिन गडकरी ने एलन मस्क को दी शर्त
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
टेस्ला की कारों की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. अपनी कार्यशैली और बेबाक बोल के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को लेकर सरकार का रुख साफ किया है. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गडकरी ने टेस्ला के लिए एलन मस्क को साफ संदेश दिया. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि टेस्ला का भारत में तभी स्वागत है, जब वह स्थानीय स्तर पर कारों को तैयार करने का काम करते हैं.
गडकरी ने कहा ‘हम भारत में टेस्ला का स्वागत करते हैं. भारत एक बड़ा बाजार है. यहां पर हर तरह की कारों की बिक्री करने वाले मौजूद हैं. अगर टेस्ला देश में ही कारों को तैयार करती है तो इसे रियायतें मिलेंगी.’ केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि टेस्ला अगर कारें चीन में बनाकर उनकी बिक्री भारत में करना चाहती है…तो किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि भारत में कब से कारों को बनाने का काम शुरू हो सकता है तो उन्होंने कहा कि चीन में तैयार करने पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.