इस हथियार का नाम सुनते ही हमास के आतंकियों को दिल बैठा जा रहा
7 अक्टूबर को इजरायल के सबसे बड़े सुरक्षा कवच आयरन डोम हमास के हजारों मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सके थे. लेकिन अब आतंकियों का यमदूत बन कर जल्द ही इजरायल के खतरनाक हथियारों में आयरन बीम शामिल होने वाला है. आयरन बीम जल्द ही इजरायल की सुरक्षा व्यव्स्था में ब्रह्मास्त्र बन कर शामिल हो सकता है.
अब आपको आयरन बीम की खासियत बताते हैं. हवाई टारगेट का खात्मा करने के लिए लेजर बीम एक फाइबर लेजर का इस्तेमाल करता है. दो लेजर गन एक सेकंड में 100-150 किलोवाट बिजली पैदा कर सकती हैं. इसकी रेंज 7 किलोमीटर तक है. इसे दो हाई एनर्जी फाइबर ऑप्टिक लेजर के संपर्क में आने के चार सेकंड के भीतर एक टारगेट को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है
गौरतलब है कि आयरन बीम, आयरन डोम के साथ मिलकर काम करेगा. 2020 में, सिस्टम ने टारगेट पर हमला करने के कुछ सेकंड के भीतर मिसाइलों, यूएवी और मोर्टार गोले को तेजी से नष्ट करते हुए 7 किलोमीटर की प्रभावी रेंज का प्रदर्शन किया था.