खुला राज, इस शख्श के कहने पर बिना स्क्रिप्ट पढ़े दीपिका ने ‘जवान’ के लिए कहा हां
कोलकाता टाइम्स :
सितंबर में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. फिल्म में शाहरुख और नयनतारा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. वहीं, फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि किंग खान ने इस फिल्म के कैमियो रोल के लिए दीपिका पादुकोण को पर्सनली अप्रोच किया था. इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर एटली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है. एटली ने क्या कुछ बताया आइए जानते हैं.
एटली बताते हैं, ‘मैंने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से पूछा कि क्या हम फिल्म में ऐश्वर्या के रोल के लिए दीपिका को अप्रोच कर सकते हैं ? उन्होंने कहा हां, शाहरुख से बात करते हैं’. एटली बताते हैं कि जब वे शाहरुख से बात करने गए तो एक्टर ने उन्हें बताया कि वे पहले ही दीपिका से इस रोल के लिए बात कर चुके हैं और वो इंट्रेस्टेड हैं