‘मारो, मिटाओ और तबाह’, ये तीन है इजरायल की सफलता का राज
कोलकाता टाइम्स :
इजरायल-हमास जंग के बीच जॉर्डन ने अमेरिका से मांग की है कि सुरक्षा करने में उसकी मदद की जाए. जॉर्डन ने अमेरिका से अपील की है कि उसकी सीमा पर पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया जाए, जिससे वह सुरक्षित बने रहें. हम चाहते हैं कि हमारे बॉर्डर सेफ रहें. जान लें कि जॉर्डन इजरायल का पड़ोसी देश है. इजरायल इस वक्त गाजा, लेबनान और सीरिया में आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. जॉर्डन ने इस जंग से दूरी बना रखी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैंने मिस्र की तरफ से गाजा को जारी मानवीय मदद की तारीफ करने के लिए राष्ट्रपति अल सीसी से भी बात की. हमने साथ मिलकर काम करने को लेकर चर्चा की. हमने इस पर भी बात की कि गाजा के लोग मिस्र या किसी अन्य देश में विस्थापित ना हों.
आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ का कहना है कि सेनाएं अब केवल एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वो है जीत. हमारा टारगेट हमास को खत्म करना है. जितना संभव हो उतने दुश्मन कमांडरों को मारना, ज्यादा से ज्यादा लड़ाके मारना और इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह तबाह कर देना है.