पीरियड्स रोकने के लिए फिलिस्तीनी औरतें खा रही हैं पिल्स, क्योंकि …
कोलकाता टाइम्स :
इजरायल और हमास के बीच जो जंग छिड़ी है उसमें किसी के लिए जमीन की लड़ाई है तो किसी के लिए वजूद को बचाए रखने की कवायद. जमीन और वजूद की लड़ाई में खून दोनों पक्षों का बह रहा है. दोनों तरफ तनाव है और सबसे अधिक असर महिलाओं पर है. हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी है और उसका असर गाजा पट्टी पर साफ नजर आ रहा है. लड़ाई की वजह से गाजा के इलाकों में ना बिजली, ना पानी है. पानी ना होने की वजह से समंदर के खारे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं शरणार्थी कैंपों में इतनी भीड़ है कि महिलाओं को प्राइवेसी नहीं मिल रही है और उस वजह से पीरियड्स रोकने के लिए पिल्स का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
पीरियड्स रोकने के लिए पिल्स खाया जा सकता है लेकिन जंग की वजह से, प्राइवेसी ना मिलने की वजह से पिल्स खाने के लिए औरतों को मजबूर होना पड़े तो हालात की गंभीरता को खुद ब खुद समझा जा सकता है.